
डॉ अभिषेक गुप्ता हड्डी रोग सर्जन द्वारा किया गया कूल्हे का सफल ऑपरेशन आर एस हॉस्पिटल में।मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आर एस हॉस्पिटल देवा दुल्लहपुर गाजीपुर में शुक्रवार दिनांक 28 फरवरी 2025 को किया गया कूल्हे का प्रत्यारोपण (टोटल हिप रिप्लेसमेंट)। आर एस हॉस्पिटल के वरिष्ठ हड्डी रोग सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता MBBS,MS आर्थोपेडिक सर्जन एवं अस्पताल की टीम द्वारा किया गया कूल्हे का ऑपरेशन।डॉक्टर अभिषेक गुप्ता MBBS,MS आर्थोपेडिक सर्जन ने बताया कि कूल्हे का प्रत्यारोपण , कूल्हे के जोड़ से संबंधित समस्याओं से पीड़ित रोगियों के लिए दर्द से राहत और गतिशीलता में सुधार करना होता है इसे टोटल हिप ऑर्थोप्लास्टी भी कहा जाता है।अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ राजेश कुमार पांडे ने बताया कि अब हड्डी रोग से संबंधित जैसे हीप रिप्लेसमेंट, घुटने का प्रत्यारोपण करने के लिए आपको शहर जाने की जरूरत नहीं अच्छी चिकित्सीय टीम द्वारा प्रत्यारोपण किया जा रहा है। अस्पताल की वरिष्ठ डॉक्टर साधना तिवारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का प्रत्यारोपण कराने हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है एवं हमारे हॉस्पिटल के लिए गर्व की बात है।अस्पताल के प्रबंध निदेशक द्वारा बताया गया कि यह हॉस्पिटल भले ही पिछड़े क्षेत्र में है पर यहां व्यवस्था शहर जैसी की जा रही है। डॉआनंद कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि हम लोग आगे और भी अच्छी चिकित्सीय टीम के साथ अन्य विभाग भी जल्द से जल्द शुरू करने वाले हैं।इस मौके पर डॉ कोपल गुप्ता, डॉ जे.पी, डॉ पी डी,विकास,रजनीश, विवेक, विशाल ,अजय, इंदु आदि समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे।
