दबंगों ने रातों रात जमीन पर किया कब्जा: पीड़ित ने प्रशासन से लगाई दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद ग्राम सभा का जमीनी विवाद का एक मामला सामने आया है। जिसमें जलालाबाद निवासी बालचंद मौर्य पिता नरेश मौर्य और उनके भाई फूलचंद मौर्य का काश्त कारी का जमीन जलालाबाद और नायकडीः के मैन रोड पर है जिसका गाता संख्या 1860 अंकित है। बालचंद मौर्य और उनके भाई नरेश मौर्य ने आरोप लगाया है कि। उपरोक्त लिखित काश्त कारी की जमीन पर गांव के ही आन्नत सरोज और अनिरुद्ध सरोज ने रातो रात चोरी चुपके उस जमीन पर बांस ,तिरपाल और टीन सेड डाल करके कब्जा कर लिया और उसमें से जो धान की रोपाई कर दी गई थी उसे धान को भी काट करके हटा दिया गया है।पीड़ित ने बताया कि दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है। और हम लोग अपने जमीन पर अपना कब्जा जमाने के लिए टीन सेड हटाने के लिए जा रहे हैं ।

तो दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और उनके पूरे परिवार के लोग भी इकट्ठा हो कर झगड़ा करने लग रहें है। जबकि मौके पर पहुंचे लेखपाल द्वारा भी यह बता दिया गया कि यह जमीन हमारे ही है।वहीं इस संबंध में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि 100 नंबर को लोग सूचित किए थे और फोन से भी सूचना मिली है। हम अभी गाजीपुर हैं। अपने दूसरे स्टाफ को भेजा गया है। वही जखनिया के उप जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा की इसकी जानकारी हमको नहीं है। और हमारे यहां लोग सूचना दें इसकी में जांच करवाता हूं। अगर इस तरह की कोई बात होगी तो तुरंत कार्यवाही की जाएगी






