डॉ भीमराव अंबेडकर अंतर जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवा मैच गाजीपुर और जौनपुर के बीच खेला गया जिसमें गाजीपुर ने जौनपुर को 29 रन से हराया टॉस की प्रक्रिया में गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 35 ओवरों में 186 पर ऑल आउट हो गई गाजीपुर की तरफ से अमन ने 69 रन विवेक कुमार ने 37 रन वहीं जौनपुर की तरफ से शिवम यादव को 4 विकेट व आदित्य को 5 विकेट प्राप्त किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम 32 में ओवर में 157 पर सिमट गई जौनपुर की तरफ से रघुराज 34 शशि 40 रितेश 29 रन बनाएं वहीं गाजीपुर की तरफ से विवेक रोशन 2 , 2 और रुद्र 3 विकेट प्राप्त किया मैच का मैन ऑफ दी मैच विवेक को दिया गया मैच के अंपायर शिवम और आनंद रहे स्कोरर आकाश पाल और टूर्नामेंट के डायरेक्टर अरुण सिंह चौहान मंच पर उपस्थित रहे ।






