
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के अंतर्गत कमला पांडे वूमेन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट निजामुद्दीनपुर दुल्लहपुर गाजीपुर के शिवरार्थि छात्राओं ने अमारी मलिन बस्ती तथा अमृत सरोवर पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया, इस कार्यक्रम के तहत शिविर आर्थियों ने अमारी हरिजन बस्ती एवं कादिरशाहपुर में ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा अमृत सरोवर पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम कर गोष्ठी का आयोजन किया, जिसको संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी दुबे ने बताया कि स्वछता हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है,

जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण से हम अपने को सुरक्षित कर सकते हैं, अपने संबोधन में डॉक्टर सुमन यादव ने बताया कि पर्यावरण से हम देश समाज और प्रकृति की रक्षा कर सकते हैं प्रत्येक शिवरातर्थि का कर्तव्य बनता है कि वह राष्ट्रहित में वह समस्त कार्य करें जिससे हमारा राष्ट्र गौरवांवित होl कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय गेट से सुबह 9:00 बजे हुआ, शिवरात्रि पूरे दिन अमारी गांव में ही कार्यक्रम चलाते रहेl कार्यक्रम में रश्मि सिंह पूनम यादव अभिषेक पांडे ए नरेंद्र कुमार आदि लोगों उपस्थित रहे ।
