
🌳🌴” 🌳🌴
लखनऊ, 9 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 37 करोड़ से अधिक पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इसी क्रम में लखनऊ स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र में ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों, कलाकारों, समाजसेवियों सामिल हुए
श्री अमित दीक्षित ‘राम जी’ – लेखक, नाटक एवं गीत निर्देशक, अभिनेता, गायक, संगीत निर्देशक, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय संस्कृत महापरिषद
श्री आक्रोश निगम – सचिव, जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र, लखनऊ
श्रीमती योगिता मिश्रा, श्री पंकज मिश्रा, निशा बानो, दुर्गेश मिश्रा, अर्जुन मौर्य श्री सर्वेश कुमार सोनी व फाउंडेशन के अन्य सदस्य भी सामिल हुए ।
यह कार्यक्रम “ए. के. हेल्प सोशल फाउंडेशन” की अध्यक्ष नीलू पांडे के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करना रहा।
सभी ने मिलकर पौधे रोपित किए और “एक पेड़ माँ के नाम” की भावना के साथ इसे प्रकृति और मातृत्व के सम्मान का प्रतीक बताया।
नीलू पांडे ने सभी सहयोगियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उसकी देखभाल करना भी ज़िम्मेदारी है — जैसे एक माँ अपने बच्चे की करती है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों ने यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए और उसे माँ की तरह पालना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण मिल सके।
