
*गाज़ीपुर पुलिस विभाग में हड़कंप 13 दरोगाओं का तबादला*-: जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर डॉ ईरज राजा ने बड़ा प्रशासनिक फेर बदल करते हुए 13 उपनिरीक्षक और निरीक्षकों का तबादला कर दिया बताते चले कि बीते 03 मार्च 2025 को प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव द्वारा थाना बहरियाबाद का कार्यभार संभाला गया था इन्होंने अपने एक माह 15 दिन के कार्यकाल में जनता के प्रति उदारता एवं कार्यशैली के बल पर एक अलग पहचान बना ली थी जिनका स्थानांतरण आज थाना मरदह गाज़ीपुर के लिए हो गया जिनके प्रति थाना बहरियाबाद के स्टाफ द्वारा विदाई कार्यक्रम रखा गया जिसमें स्टाफ द्वारा उनकी उदारता और जनता के बातों को बड़े अच्छे ढंग से सुननाऔर उसका त्वरित निस्तारण करना एक उनका अच्छा गुण एवं जनता के प्रति एक अच्छा प्रयास रहा विदाई के समय थाना के स्टाफ उप निरीक्षक बलवंता जी, उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक सुभाष द्विवेदी,हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार बिंद,मुंशी सौरभ कुमार,महिला कांस्टेबल मनीषा, महिला कांस्टेबल प्रियंका एवं क्षेत्र के सभ्रांत नागरिक आदि लोग मौजूद थे
