आनलाइन शिकायत पर विजलेंस की छापेमारी में बिजली चोरी करते हुवे एक लोग पकड़े गए
शादियाबाद गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले के शादियाबाद से है जहा पर ऑनलाइन कंप्लेन पर बिजलेंस टीम ने 10 से 15 जगह मारा छापा बिजलेंस टीम के पहुंचते है।शादियाबाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजलैंस जेई अजय कुमार पटेल ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल पर 10 से 15 कंप्लेन प्राप्त हुई थी।उसी को लेकर कस्बा कोइरी शादियाबाद मसूदपुर बसेवा इत्यादि गांव में मय फोर्स बिजलेंस प्रभारी बृजेश कुमार यादव के साथ छापेमारी कर गहनता से मीटर, बाईपास की जॉच की गई।जिसमे किसी का बाईपास नही मिला जिनका लोड कम था।जिनका 5 केवी का लोड चल रहा था।मगर कनेक्शन 2 केवी का पाया गया उनका लोड बढ़ाया गया। बिजलेंस प्रभारी ने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जाता है।लेकिन फिर भी लोग बिजली चोरी करने से बाज नहीं आते ऐसे लोगो पर सख्त करवाही किया जाएगा। बिजलेंस टीम के साथ बिजलेंस जेई अजय कुमार पटेल, बिजलेंस प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव, हेडकास्टेबल एसके यादव,हेडकास्टेबल गुलाब चंद,कास्टेबल अजय कुमार,लाइनमैन विनाद कुशवाहा मीटर रीडर राहुल यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।








