कुछ दिन पहले छिनैयती कर के भागे चोरों को दुल्लहपुर पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर किया गिरफ्तार :चोरों के पास से मोबाइल हुई बरामद साथ में एक काले रंग की बाइक भी हुई बरामद
2 दिन पहले मंजेश यादव कोडारी थाना मरदह जिला गाजीपुर का रहने वाला है। जो जलालाबाद से रात्रि के समय अपने घर कोंडरी जा रहा था ।इसी दौरान रात में लगभग 8:00 बजे के आसपास बाइक सवार चोरों ने मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने बाइक पर भाग रहे चोरों का बाइक पर बैठे चोरों के पीछे की लाइट जलने की वजह से पीड़ित ने पीछे नंबर प्लेट पर लिखे गाड़ी नंबर याद करके अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई थी। तहरीर मिलने के बाद दुल्लहपुर पुलिस ने नेवादा सानी धामुपुर मोड़ से मुखबिर की सूचना पर रात को लगभग 8:30 बजे दो चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी और एक काले रंग की बाइक बरामद हुई।
कानून की नई धारा बीएनएस के तहत भेजा जेल:
दुल्लहपुर पुलिस के उप निरीक्षक जगतपति मिश्रा और हेड कांस्टेबल विनोद यादव ने चोरों को गिरफ्तार किया जिसमें एक अभियुक्त का नाम रोहित यादव पुत्र मन्नु यादव ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट दुल्लहपुर जिला गाजीपुर का निवासी है। वही दूसरा सोनू यादव पुत्र तारकेश्वर यादव ग्राम सुल्तानपुर थाना दुल्लहपुर गाजीपुर का निवासी है। इन दोनों को बीएनएस की धारा 118/24 धारा 304(2) और धारा 317(2) के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया
चोरों का आपराधिक इतिहास :
इन दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। अपराधी इतिहास के तहत रोहित यादव के ऊपर बीएनएस मु ० अ ० स ० 35/20 की धारा 17,323,317,504 भा ० द ० वी ०दर्ज है। व मु ० अ ० स ० 118/24 की धारा 304(2) ,317(2) बीएनएस दर्ज है।
सोनू यादव पुत्र तारकेश्वर यादव के ऊपर मु ० अ ० स ० 93/24 बीएनएस की धारा 115(2),116(2 ), व 352 तथा
मु ० अ ० स ०118/24 बीएनएस की धारा 304(2 ), 317(2) दर्ज है।






