
सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की बैठक में हिन्दू मुस्लिम एकता पर हुई चर्चा।गाजीपुर:जलालाबाद: रेडियांस चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल जलालाबाद में सौहार्द एवं बंधुत्व मंच की बैठक की गई जिसमें सांप्रदायिक सौहार्द डी जातिगत भेदभाव तथा वर्तमान मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया साथ ही कमल अंसारी को जलालाबाद संगठन की जिम्मेदारी दिया गया तथा रेडियंस चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राम अवध कुशवाहा ने डायरी और पेन देकर कमल जी को सम्मानित किया बैठक में बीसीएम एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल के संस्थापक राजकुमार मौर्य वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप मद्धेशिया कव्वाल एकलाक चिस्ती कमाल अंसारी मौजूद रहे।





