“मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में बालिकाओं और महिलाओं को किया गया जागरूक — सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन पर दिया गया जोर”
गाजीपुर, 01 नवम्बर 2025 (सू0वि0):
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थानों व विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
थाना रामपुर मांझा, करण्डा, सुहवल, और खानपुर क्षेत्र के ग्राम खानपुर कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, उन्हें आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से जागरूक किया गया।
थाना सादात, नोनहरा और बिरनो में पति-पत्नी के आपसी विवादों का शांतिपूर्ण निस्तारण आपसी सहयोग एवं रजामंदी से कराया गया। वहीं थाना गहमर, मोहम्मदाबाद, भंवरकोल सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों, विद्यालयों और बाजारों में महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया तथा जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण महिलाओं, छात्राओं, शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में महिलाओं को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई—
📞 1090 वूमेन पावर लाइन
📞 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन
📞 181 महिला हेल्पलाइन
📞 101 अग्निशमन सेवा
📞 112 पुलिस आपातकालीन सेवा
📞 102/108 एंबुलेंस सेवा
📞 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
📞 1930 साइबर हेल्पलाइन
📞 9454403442 सीयूजी नंबर
इनके अतिरिक्त गुड टच-बैड टच की जानकारी और शिकायत पेटिका के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी समझाई गई।






