दुल्लहपुर गाजीपुर
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में किसान आंदोलन के जनक स्वामी सहजानंद सरस्वती के जन्म-भूमि ग्राम देवा के प्राथमिक विद्यालय में सघन स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहां उपस्थित खरपतवारों को झाड़ू और फावड़े के सहारे से साफ किया गया। वहां पर उपस्थित लोगों से आग्रह करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि गंदगी अनेक बीमारियों की जननी है।

गन्दगी के कारण तरह-तरह की बीमारियां होती है।जिससे मानव जीवन जीना दुश्वार हो जाता है तथा अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।आप सदा अपने अगल-बगल की साफ-सफाई रखें।ताकि अपने जीवन में साफ सफाई से अनेक बीमारियों से बचा जा सके। पूर्व जिला मंत्री राजेश सोनकर जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी जब से देश की बागडोर संभाले हैं

तब से स्वच्छता के प्रति विशेष सतर्क है। जिला उपाध्यक्ष सरोज मिश्रा ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा तभी हम सभी अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में राजेश सोनकर सरवन सिंह,सरोज मिश्रा,ग्राम प्रधान दीपक चौरसिया,अमित वर्मा,गुलाब कुशवाहा,चन्दन राजभर,सरवन सिंह,लहजु कुशवाहा,हरकेश राजभर, चंद्रजीत राम,प्रशांत राजभर, रामानंद जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।





