आवाज गाजीपुर दुल्लहपुर पुलिस द्वारा चलाया गया वाहन गहन चेकिंग अभियान: दर्जनों बाइक सवारों का किया गया चालान आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह के मौजूदगी में। व्यापक रूप में वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों दुपहिया वाहन का चालान करते हुए तीन सवारी, बीना हेलमेट, और बीना डीएल वाले दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। यह वाहन चेकिंग अभियान दुल्लहपुर मुख्य मार्केट, जलालाबाद, अमारी गेट और सिखड़ी चट्टी पर किया गया। इस वाहन चेकिंग के दौरान अन लीगल तरीके से वाहन चालकों में खलबली मच गई और कुछ ने तो शॉर्टकट रास्ता अपनाते हुए किसी तरह बाजार से बाहर निकलने का प्रयास किया और कुछ ने तो वाहन चेकिंग अभियान खत्म होने घंटों इंतजार किया। वहीं इस वाहन चेकिंग अभियान की सामाजिक लोगों ने सराहना भी किया





