
दुल्लहपुर के चुरामनपुर ग्राम सभा में आज से 10 दिन पहले 16 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया जिसे सैकड़ो घरों में अंधेरा छाया हुआ है 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लग सकता है ग्रामीणों का आरोप है कि हमने जैसे ही ट्रांसफार्मर जला हम लोगों ने 24 घंटे बाद इसका कंप्लेंट भी कर दिया और क्षेत्रीय जेई को भी सूचित किया गया परंतु लगातार बिजली विभाग के कर्मचारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। आज लगेगा कल लगेगी परंतु लग नहीं रहा है ।जिससे हम लोगों को भीषण गर्मी में रहना काफी समस्या हो रही है। रात के अंधेरों में सांप और बिच्छू का डर बना हुआ है। बीते रात एक बच्चे को अंधेरे में सांप भी काट लिया था। जिससे हम लोग में काफी भय बना हुआ है। इस समस्या को लेकर सोहर्द एवं बंधुत्व मंच के सदस्य हरिकेश राजभर क्षेत्र पंचायत सदस्य चुरानपुर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताया।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी:
चुरामनपुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर बिजली विभाग द्वारा यह ट्रांसफर नहीं लगाया गया तो पूरे गांव के लोग जाकर के पावर हाउस पर धरना देंगे और चक्का जाम करने का भी काम करेंगे
निम्न लोग रहे मौजूद:
क्षेत्र पंचायत सदस्य हरकेश राजभर, जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद आलम उर्फ जिम्मी, अपरबल यादव , सुनील पांडे, नींबू लाल राजभर, राम अवध, राजभर मुन्ना राजभर, तारा देवी, व अन्य ग्रामीणों ने रहे मौजूद






