
दुल्लहपुर:गाजीपुर:-दुल्लहपुर के सुल्तानपुर में आज लगभग दो बजे बनारस से गोरखपुर को जाने वाली15130 गोरखपुर मेल एक्सप्रेस से लगभग 22 वर्षीय एक युवक की ट्रेन से गिरने पर तत्काल मौत हो गई प्रत्यदर्शियों के अनुसार रेलवे के बिजली पोल से टकराकर के युवक गिर गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई । युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है ।युवक नीले रंग का हाफ शर्ट और नीले रंग का फूल लोअर पहना हुआ है रंग काला और हल्की-हल्की दाढ़ी रखा हुआ है। हाथ पर इंग्लिश के कैपिटल लेटर में LMN गोदवाया हुआ है।एक गमछा लिया हुआ है। उसके पॉकेट में किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं मिल पाया है। जिससे कि पता चल सके कि यह युवक कहां का है इस संबंध में दुल्लहपुर के तत्कालीन कार्यवाहक थाना अध्यक्ष के रूप में बहलोलपुर चौकी इंचार्ज सर्वजीत यादव ने बताया कि डेथ बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और युवक के बारे में डिटेल पता किया जा रहा






