आगामी नवरात्र के त्यौहार को देखते हुए पुलिस द्वारा बुलाई गई सभी पंडालों की पीस मीटिंग: पुलिस द्वारा दिया गया उचित दिशा निर्देश और पंडालों का आने वाली समस्याओं का किया गया निराकरणदुल्लहपुर थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक पंडालों में नवरात्र के समय मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। और हर तरफ भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। जिससे क्षेत्र में काफी भीड़ और जाम लगती है। भीड़ और जाम को देखते हुए सुरक्षा की व्यवस्था पूरी जिम्मेदारी पुलिस की होती है इसलिए दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह द्वारा दुल्लहपुर , सिखड़ी, धामुपुर ,जलालाबाद, नायकडीह ,और अन्य सभी क्षेत्रों की पंडाल संचालक को और कमेटी के अध्यक्षों के साथ मीटिंग करके उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी अगर किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवस्था होता है। तो हमको तुरंत सूची करें हमारी फोर्स और हम खुद मौके पर मौजूद रहेंगे हर संभव मदद सभी पंडालों की जाएगी और पंडालों की भी एक नैतिक जिम्मेदारी बनती है।कि किसी प्रकार का कोई उपद्रवी नजर आता है। तो उसकी सूचना हमको तुरंत दे और अन्य किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उसको अभी बताने का प्रयास करें ताकि समय रहते सारी समस्याओं का निराकरण किया जा सके। साथ में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि मां दुर्गा पूजा का त्योहार काफी महत्वपूर्ण और पवित्र होता है इसलिए सभी पंडाल संचालकों से यह अनुरोध है कि अपना वालंटियर बना ले और अपने वालंटियर को सख्त हिदायत दें कि किसी प्रकार का कोई नशे का सेवन न करें क्योंकि इस पवित्र त्यौहार में नशे का सेवन करना धार्मिक पवित्रता को ठेस पहुंचती है। साथ में इससे दुर्व्यवस्थाएं भी फैलती हैं।






