ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों से दुकानदार रहे सावधान : सामान लेकर ऑनलाइन पेमेंट का मैसेज दिखाकर हो जा रहे रफूचक्कर
कई दुकानदारों के यहां से 3000 से 5000 का लग चुका है चुना
गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर,जखनिया सादात सहित अन्य दुकानदारों को उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया ने आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग सामान लेकर ऑनलाइन गूगल पे,फोनपे अन्य एप से पैसे भेजने का मैसेज तो दिखा दे रहे हैं लेकिन दुकानदार के खाते में पैसा पहुंचता ही नहीं है। ऐसे में दुकानदार अपने खाता को चेक कर ले तभी सामान दे। उन्होंने कहा कि दुल्लहपुर त्रिमुहानी पर प्रिंस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर इंडक्शन का ₹3000 का ऑनलाइन पेमेंट किया गया था लेकिन फर्जी ऐप पर पेमेंट ओके दिखा दिया लेकिन दुकानदार के खाते में पैसा आज तक नहीं पहुंचा। हालांकि ऐसे दो लोगों को सीसी फुटेज में भी चिन्हित किया गया है। सहित कई दुकानदारों में ऐसी मामला सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सामान की खरीद का उद्योग व्यापार मंडल विरोध करती है क्योंकि ऑनलाइन खरीदारी करने से स्थानीय भाईचारे की दुकानदारी पर बुरा असर पड़ रहा है। तथा ऑनलाइन के खरीदारी से ग्राहक भी परेशान है। उनके साथ कहीं ना कहीं ऐसे फ्राड जैसी समस्या उत्पन्न हो जा रही है।






