
आगामी दीपावली को देखते हुए दुल्लहपुर थाने में सुरक्षात्तमक दृष्टिगत पीस कमेटी की गई बैठक: दिए गए आवश्यक निर्देश
दुल्लहपुर थाने में दीपावली की आगामी त्योहार को देखते हुए सुरक्षात्तमक दृष्टिगत के तहत पीस कमेटी की बैठक की गई। इस दौरान दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने मातहत अधिकारियों के दिशा निर्देश के अनुसार क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान और व्यपारियों की बैठक लिया गया। इस दौरान दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा की कोई भी बिना लाइसेंस बिना आदेश का कोई भी पटाखा की दुकान नहीं लगेगी। और जो पटाखा की दुकान भी लगेगी वह भी भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से बाहर ही लगेगी। इसी क्रम में जहां कहीं भी मां लक्ष्मी मूर्ति की स्थापना रहेगी वहा पर कोई भी अश्लील गाना नहीं बजाएगा। अगर गाना बजेगा भी भक्ति गाना ही बजेगी और वह अभी एक समय सीमा तक ही बजेगी ।अगर कोई भी किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उस पर शख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई भी किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव करता है। या कोई किसी भी प्रकार दिक्कत पैदा करता है। तो उसके लिए तुरंत हमको सूचित करें पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी। इस दौरान क्षेत्र के दर्जनों प्रधान और व्यापारी मौजूद रहे





