रिपोर्ट हिमांशु मौर्य
लोकेशन (सिखड़ी , गाज़ीपुर)पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी के प्रांगड़ में स्थित जलाशय पर आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख मनिहारी योगेंद्र सिंह, धनाध्यक्ष दुल्लहपुर उपस्थित थे। विद्यालय की छात्राओं ने पांच हजार दीप जलाकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता एवम् गाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी रह चुके पारसनाथ राय ने किया। प्रधानाचार्य डॉ नीरज राय ने अभ्यागतों का माल्यार्पण तथा उत्तरीय देकर सम्मान किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में अध्ययन भावी जीवन की तैयारी है। पाठ्यक्रम की पढ़ाई के अलावा सांस्कृतिक आयोजन के द्वारा छात्र अपनी परम्परा से परिचित होते हैं। शिक्षा विभाग से जुड़े होने के कारण मुझे भी सहभागी होने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। सुन्दर कार्यक्रम का नियोजन करने के लिए संस्थापक संरक्षक पारसनाथ राय का आभार। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक गौरीशंकर पाण्डेय द्वारा किया गया। सामूहिक आरती गायन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।






