मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर संघ ने विकासखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर):
मनरेगा मजदूर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर अपनी टीम के साथ विकासखंड अधिकारी कार्यालय का रुख किया। अधिकारी की अनुपस्थिति में संघ ने पंचायत प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा और मनरेगा अधिनियम 2005 के तहत मजदूरों को उनके अधिकार दिलाने की मांग की।मनरेगा मजदूर संघ ने विभिन्न ग्राम सभाओं में लेबर डिमांड भरवाई, लेकिन उन्हें स्वीकार नहीं किया गया।19 जून 2024 को सामूहिक आंदोलन के माध्यम से विकासखंड अधिकारी को लेबर डिमांड रिसीव कराई गई, फिर भी मजदूरों को काम नहीं दिया गया।फर्जी लेबर डिमांड भरवाकर कार्य कराने का आरोप भी लगाया गया।संघ ने बताया कि 17 दिसंबर 2024 को जिला महासचिव प्रमोद सिंह यादव के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी को सामूहिक लेबर डिमांड सौंपा गया था। इसके बाद 26 दिसंबर 2024 को आदेश जारी किया गया कि मजदूरों का मास्टर रोल तैयार कर उन्हें तत्काल काम मुहैया कराया जाए। साथ ही, एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी गई।संघ के मुताबिक, मोहम्मदाबाद ब्लॉक में अभी तक मास्टर रोल जारी नहीं किया गया, जबकि कासिमाबाद और बाराचवर ब्लॉक में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।संघ के ब्लॉक सचिव राजेश चौहान ने कहा कि अगर जल्द से जल्द मजदूरों के लिए मास्टर रोल जारी नहीं किया गया, तो मजबूरन बिना किसी सूचना के कार्यालय के सामने आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी विकासखंड अधिकारी पर डाली है।इस मौके पर ब्लॉक कोषाध्यक्ष अमृता कुशवाहा, ब्लॉक सचिव बृजेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।मनरेगा मजदूरों की समस्याओं को लेकर संघ ने विकासखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन






