गाजीपुर में बाढ़ की स्थिति: जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों का किया दौरा
गाजीपुर, 4 अगस्त 2025 (सूचना विभाग) – जनपद में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के मद्देनजर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सेवराई तहसील के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने नाव से हसनपुरा, नसीरपुर, बिरऊपुर और मकदुमपुर का दौरा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सेवराई को बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री, लंच पैकेट, और पशुओं के लिए चारा व भूसा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने प्रभावित गांवों में नावों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे जनपद की 5 तहसीलों के 57 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिसमें 24 गांवों की आबादी प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि आज शाम तक गंगा नदी के जलस्तर में कमी आने की संभावना है। सभी प्रभावित गांवों में लंच पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। गर्भवती महिलाओं की सूची भी तैयार की गई है, जिनकी डिलीवरी होने वाली है।
बाढ़ शरणालय और बाढ़ नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) नंबर 0548-2224041 और 9454417103 पर किसी भी समस्या की सूचना दी जा सकती है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी जमानियां, तहसीलदार सेवराई और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।





