अतरौली ग्रामसभा में बिहार तर्ज पर शुरू हुआ मतदाता सूची शुद्धिकरण का SIR अभियान
स्वतंत्र पत्रकार विजन कृपाशंकर यादव
गाजीपुर सदर के अतरौली गांव में रविवार को मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत SIR प्रक्रिया की शुरुआत की गई। यह मॉडल हाल ही में बिहार विधानसभा चुनावों से पहले लागू किए गए सफल घर-घर सत्यापन प्रणाली पर आधारित है, जिसमें त्रुटि सुधार और नए मतदाताओं की पहचान को प्राथमिकता दी जाती है। इसी क्रम में अतरौली ग्रामसभा की BLO संजू देवी ने घरों का भ्रमण कर मतदाताओं को प्रपत्र बांटे और आवश्यक सूचनाओं का संकलन शुरू किया।
SIR प्रक्रिया के माध्यम से परिवार के सदस्यों की आयु, पता, मतदान स्थिति, स्थानांतरण, निधन और नए पात्र मतदाताओं की जानकारी सत्यापित की जा रही है। BLO संजू देवी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह अद्यतन और सटीक बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में कोई भी पात्र नागरिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए।
अभियान के दौरान प्राप्त प्रपत्रों का बूथस्तरीय अभिलेखों से मिलान किया जाएगा और उसके बाद संशोधित मतदाता सूची ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे त्रुटियों में कमी आएगी और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया सुचारु होगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि बिहार मॉडल की तरह यहां भी मतदाता सूची को पारदर्शी और विश्वसनीय बनाया जा सके।






