जिला श्रम बन्धु की बैठक आयोजित, निर्माण श्रमिकों के हितों व श्रम अधिनियमों के प्रभावी प्रवर्तन पर जोर
गाजीपुर। जनपद के श्रमिकों के हितों के संवर्धन, औद्योगिकरण को गति देने, श्रमिकों एवं नियोजकों के मध्य सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध स्थापित करने तथा श्रम अधिनियमों के प्रभावी प्रवर्तन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला श्रम बन्धु की बैठक राइफल क्लब सभागार में आयोजित की गई। बैठक जिलाधिकारी गाजीपुर के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी श्री संतोश कुमार वैश्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) अधिनियम, 1996, प्रदेश नियमावली 2009 तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम, 2008 के तहत जनपद के अधिष्ठानों के शत-प्रतिशत पंजीयन को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागों को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य की लागत का एक प्रतिशत उपकर बोर्ड के खाते में नियमानुसार जमा कराएं।
निर्माण श्रमिकों के पंजीयन, उनके हित में संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार पर भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिला स्तर पर नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त, उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, उद्योग मंच अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह यादव, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, पीडब्ल्यूडी के जेपी यादव, एसके राम, बीकेएमयू के जिला मंत्री, भट्ठा संघ अध्यक्ष राम शुक्ला, विपिन बिहारी राय, वशिष्ठ नारायण सिंह, ईंट-भट्ठा अध्यक्ष लल्लन सिंह सहित श्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सहायक श्रम आयुक्त, गाजीपुर अभिषेक सिंह ने सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।





