
आंगनवाड़ी केंद्र में पशुओं का आहार ,कागजों में संचालित हो रहा केंद्र
गाजीपुर ,मरदह ,पलहीपुर, अजीबो गरीब आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के पढ़ाई की जगह मौके पर भूसा भरा मिला , वाकया मरदह ब्लॉक के पलहीपुर ग्राम सभा का है ।जहां लाखों की लागत से बनाया गया आंगनवाड़ी केंद्र में पशुओं का आहार रखा गया है।
CDPO धनेश्वर राम मरदह से फोन कर जब आंगनबाड़ी के बारे में पूछा गया तब डीपीओ साहब का जवाब गोल मटोल आया उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है ।
पेपर में संचालित हो रहा आंगनवाड़ी केंद्र ,
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह आंगनबाड़ी जब से बना है इसमें कभी भी बच्चों की पढ़ाई नहीं हुई न कभी खुला
