गाजीपुर में मध्यस्थता पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित
गाजीपुर, 05 अगस्त, 2025 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर, गाजीपुर में मध्यस्थता पैनल का चयन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य अदालतों में लंबित मामलों का मध्यस्थता के माध्यम से तेजी से निपटारा करना है। इस पैनल में कुल 13 पद हैं।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 1 अगस्त, 2025 से 7 अगस्त, 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय से या गाजीपुर जिला न्यायालय की वेबसाइट https://ghazipur.dcourts.gov.in के “Recruitment” सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है।
सभी आवेदकों को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ और उत्तर प्रदेश सिविल प्रक्रिया (जिला न्यायालय) मध्यस्थता नियमावली, 2021 के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।गाजीपुर में मध्यस्थता पैनल के लिए आवेदन आमंत्रित






