गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में जलालाबाद मोड के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। न्यू पैशन प्रो बाइक और एर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के समय बाइक (UP 61 AV 6147) पर सवार थाना भूडकूडा ग्राम नशरतपुर जखनियां के दो युवक जिनका नाम क्रमशः गगन पांडे पुत्र रामानंद पाण्डेय दूसरा नितिन पाण्डेय पुत्र प्रमोद पांडेय आजमगढ़ की तरफ तेज गति से जा रहे थे। जलालाबाद मोड से आगे बाइक चालक ने गलत दिशा से आकर एर्टिगा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार कार के ऊपर जा गिरा और बेहोश हो गया।कार में सवार आजमगढ़ निवासी हेल्थ ऑफिसर सुजीत कुमार अपनी पत्नी शशि और दो बच्चों अभिनव (12 वर्ष) और आतिश (16 वर्ष) के साथ गाजीपुर में रिश्तेदारी जा रहे थे। हादसे में शशि के सिर और नाक पर चोट आई, जबकि बच्चे और चालक बाल-बाल बच गए।घायल बाइक सवारों को 108 एंबुलेंस से गाजीपुर अस्पताल भेजा गया। शशि का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार और बाइक को थाने में ले जाया है। दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि घायलों के इलाज की व्यवस्था कर दी गई है और आगे की कार्रवाई स्थिति के अनुसार की जाएगी।






