गाजीपुर बिहरा में पांच साल से टूटा पड़ा बिजली का पोल, ग्रामीण शिकायत कर-करके हुए परेशान
गाजीपुर बिहरा के ग्रामीण पिछले पांच सालों से एक टूटे हुए बिजली के पोल की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतें अनसुनी की जा रही हैं। प्रेम राजभर, संजय राजभर, वीरेंद्र राजभर, नरसिंह राजभर, वकील राजभर, जितेंद्र राजभर, हरेंद्र भारद्वाज, हरिचंद राजभर और अनिल गोंड जैसे कई ग्रामीणों ने इस संबंध में बार-बार शिकायतें की हैं, पर कोई समाधान नहीं निकल पाया है।

स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के जिला महासचिव अवधेश राजभर ने भी इस मामले में शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग गांव वालों के चंदे के भरोसे चल रहा है, और सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि जेई (जूनियर इंजीनियर) का नंबर भी नहीं उठता, जिससे ग्रामीण अपनी समस्या किसे बताएं, यह भी नहीं समझ पा रहे हैं।
यह दर्शाता है कि स्थानीय बिजली आपूर्ति व्यवस्था कितनी लचर हो चुकी है और जिम्मेदार अधिकारियों की तरफ से कोई जवाबदेही नहीं है। ग्रामीण अब एक बुनियादी सुविधा के लिए भी संघर्ष करने को मजबूर हैं।






