
होली व ईद मिलन समारोह का आयोजन,हिंदू – मुस्लिम एकता व आपसी भाई- चारे तथा गंगा जमुनी तहजीब को और मजबूती देने के उद्देश्य से विधान सभा जखनियां के सबसे बड़ी ग्राम सभा जलालाबाद में प्रधान पद की प्रत्याशी,”आसमा खातून मुर्तजा अंसारी” द्वारा एक बेहतरीन और भव्य होली ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका संचालन आदरणीय ओम प्रकाश वर्मा जी ने किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सार्वजनिक रूप से अबीर–गुलाल लगाकर व गुझिया और सेवइयां से मुंह मीठा कराकर किया गया।कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता व किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष माननीय श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि यह आयोजन समाज में सौहार्द और आपसी सद्भाव बनाए रखने का संकल्प है।इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता डॉक्टर रामबृक्ष सिंह यादव जी ने जलालाबाद की धरती को सलाम पेश करते हुए कहा कि यही वह धरती है जिसने स्वर्गीय बाबू महेश सिंह व भृगुनाथ कुशवाहा जी ऐसे शख्शियत को पैदा किया जिन्होंने हमेशा अपने कार्यों से आपसी भाई चारे का संदेश जन जन तक पहुंचने का काम किया और इसी जलालाबाद की धरती ने उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत में क्षेत्र की समस्या और लोगों के हक अधिकार को उठाने के लिए माननीय विधायक श्री जयकिशन शाहू जी को पैदा किया है। आदरणीय सर श्री महेंद्र यादव ने ग़ज़ल गुनगुनाकर कार्यक्रम में जान पैदा कर दिए।कार्यक्रम में क्रमशः आए कुछ और लोगों में विजन विद आशीष के प्रबंधक आदरणीय सर आशीष यादव जी, ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार मनीष साहू जी , सर धीरज यादव जी , सर सुनील यादव जी , सर मुन्ना यादव जी , गंगेश यादव जी, दीपक यादव जी, पत्रकार श्री हिमांशु मौर्य जी , श्री कतवारू कुशवाहा जी , पत्रकार श्री प्रदीप मधेशिया जी श्री मधुसूदन पांडेय जी , मनोज पांडेय जी , बृजकिशोर पांडेय जी, श्री हरि राम जी , एडवोकेट श्री अखिलेश राम जी , श्री राम लोचन राम जी, विजय राम जी , मौलाना गुफ्तार गाज़ी जी, प्रोफ़ेसर असलम गाज़ी जी, बाबू अर्जुन लाला जी, अमन इन्फ्रास्ट्रक्चर के मैनेजिंग डायरेक्टर इक़बाल अंसारी जी , बीरबल अंसारी जी , इफ्तेखार अंसारी जी , सलीम अंसारी जी , शोएब सिद्दीकी जी , संजूर अहमद जी ,महमूद अहमद जी, सर राजकुमार विश्वकर्मा जी , सर विजय जी , इत्यादि लोगों ने अपने विचारों से समाज में आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपिल की।अंत में मुर्तजा अंसारी ने सबको धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की।
